पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

मेरठ:

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रात करीब तीन बजे की है.इसरार अपने परिवार के साथ तारापुरी जाटो वाली गली में रहता है। वह एक स्कूल प्रशासक हैं. पुलिस का कहना है कि इसरार को अपनी पत्नी तसलीम पर किसी से अवैध संबंध होने का शक था. वह आए दिन बिना बताए घर से बाहर चली जाती है।

इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। गुरुवार की रात तीन बजे इसरार ने सोते समय पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के समय परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट जितेंद्र सिंह का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version