fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh

सवा करोड़ रुपए ना देनें पर आत्महत्या करनें वालें पीड़ित का मरनें से पूर्व का सोसाइड वीडियो आया सामनें, दंपत्ति पर एफआईआर दर्ज

सवा करोड़ रुपए ना देनें पर आत्महत्या करनें वालें पीड़ित का मरनें से पूर्व का सोसाइड वीडियो आया सामनें, दंपत्ति पर एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़।
एक व्यक्ति ने बुलंदशहर निवासी दो व्यक्तियों को सवा करोड़ की कृषि भूमि बेची । आरोप है कि भूमि खरीदने वाले दोनों लोगों ने उस व्यक्ति को भुगतान नहीं किया और मांगने पर धमकी दी ।जिससे पीड़ित व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।अब मृतक व्यक्ति के साले ने दोनों भूमि खरीददारों पर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की और एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में मृतक के साले राजबहादुर सिह पुत्र हरवंश सिंह ने बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है और ग्राम वलीदपुर थाना दौराला जिला मेरठ का रहने वाला है । उसकी बहन बीना सिरोही की शादी ग्राम अल्लीपुर गिझौरी वर्तमान पता एफसीआई कालोनी (श्रीनगर कालोनी ) हापुड़ के पंकज सिरोही पुत्र ब्रहमसिंह के साथ हुई थी । उसके बहनोई पंकज सिरोही ने अपनी व अपने परिवार की लगभग साढ़े सात बीघा कृषि भूमि को विक्रय करने हेतु अपने भाईयो व माता सहित क्रेता श्री सिध्द विनायक प्रोपर्टीज देवीपुरा प्रथम नगर बुलन्दशहर के पार्टनर सुधीर कुमार गोयल पुत्र श्री कृष्ण कुमार गोयल निवासी 30 राधिका एन्क्लेव काजमपुर देवली जिला बुलन्दशहर से चौबीस लाख रुपये प्रति बीघा तय किया था । जिसकी बयाना रसीद 27 जून 2022 भी दी गई। इसके बाद एक इकरार नामा 28 जून 22 को रजिस्ट्रार बुलन्दशहर में सुधीर कुमार गोयल के पक्ष में पंजीकृत कराया था । जिसमें 27 मई 2023 तक तिथि बैनामा हेतु नियत की गयी थी। क्रेता सुधीर कुमार गोयल की नियत खराब होने के कारण पंकज सिरोही व अन्य को सौदे के अनुसार भुगतान नहीं किया गया और सुधीर कुमार द्वारा दिये गये चैक भी बैंक द्वारा अनादरित /रिटर्न हो गये थे। समय अवधि बीतने के उपरान्त भी भुगतान नही किया गया और पंकज सिरोही को धमकी देकर सुधीर कुमार गोयल ने पूर्व मे दिये केंसिल चेक वापस ले लिये । विक्रेता ने जब समाज के कुछ लोगों के माध्यम से सुधीर कुमार गोयल से बात की तो सुधीर कुमार गोयल ने समय अवधि बढ़ाने की मांग की जो कि विक्रेता द्वारा मान ली गयी तो सुधीर कुमार गोयल ने 1 करोड़ व व दूसरा चेक 25 लाख रूपये सुधीर कुमार गोयल की पत्नी द्वारा हस्ताक्षरित दे दिए गए। जब 25 लाख का चेक जिसकी तारीख 30 अगस्त 2023 थी के बारे मे सुधीर कुमार गोयल से पैसा मांगा गया तो उसने पैसा देने से इन्कार कर दिया और फोन उठाने बन्द कर दिये । जब भी विक्रेता सुधीर कुमार गोयल या उसके पुत्र शिवांग गोयल को फोन करते थे, तो सुधीर कुमार गोयल दबंगई दिखाता था व सामाजिक रूप से बेइज्जती करता था । इसी प्रकार सुधीर कुमार गोयल ने असामाजिक तत्वों के साथ उसके बहनोई पंकज सिरोही व उनके परिवार की कृषि भूमि ग्राम अल्लीपुर गिझौरी पर जबरदस्ती अवैध रूप से कब्जा करके प्लाट काटना शुरू कर दिये। मेरे बहनोई पंकज सिरोही द्वारा मना करने व विरोध करने पर सुधीर कुमार गोयल ने अपने साथ लाये शस्त्रो से लैस व्यक्तियों के साथ स्वयं पंकज सिरोही को जान से मारने की धमकी दी और बिना कोई भुगतान किये भूमि पर कब्जा कर लिया। जिसकी वजह से पंकज सिरोही मे काफी दहशत व भय व्याप्त हो गया था। इसी दहशत, भय बेइज्जती के कारण प्रार्थी के बहनोई पंकज सिरोही ने दिनांक 30 सितंबर 2023 की रात्रि में जहरीला पदार्थ खा लिया और आत्महत्या कर ली। परिजनों को किसी प्रकार का शक नहीं हुआ क्योकि पंकज सिरोही का लगभग एक साल पहले अपेन्डिक्स, हार्निया व लीवर का आपरेशन हुआ था और वह अक्सर अस्वस्थ रहते थे। इसलिए परिवार के लोगों के द्वारा पंकज सिरोही को हापुड़ में वापिस लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया । उसने अपने बहनोई पंकज सिरोही के अंतिम संस्कार के दो तीन दिन बाद पंकज सिरोही का फोन चैक करने पर पाया कि मृतक ने मृत्यु पूर्व स्वयं के मोबाइल फोन पर अपने मरने का कारण सुधीर कुमार गोयल द्वारा उत्पीड़न किया जाना व जमीन पर कब्जा कर लेना और उसका भुगतान न करना स्पष्ट रूप से बताया है । मृतक द्वारा अपने फोन में की गयी वीडियो रिकार्डिंग सुरक्षित है। सुधीर कुमार गोयल की पत्नी राखी गोयल द्वारा रु० सवा करोड़ के दोनो चेक असल रूप मे सुरक्षित हैं। प्रार्थी ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि मामले की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page