-स्टूडेंट्स टाइम टेबिल बनाकर सभी विषयों की पढ़ाई करें:उपकार,विजय, परीक्षा में सफलता हेतु स्मरण शक्ति बढ़ाना जरूरी:वैद्य करुण
-स्टूडेंट्स टाइम टेबिल बनाकर सभी विषयों की पढ़ाई करें:उपकार,विजय, परीक्षा में सफलता हेतु स्मरण शक्ति बढ़ाना जरूरी:वैद्य करुण
हापुड़–
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षा आगामी 22
फरवरी से शुरू होने जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफलता
पाने के लिए बोर्ड परीक्षार्थी दिन रात तैयारी करने में जुटे रहे है। तो
कुछ स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए देशी दवाईयों का भी सेवन कर रहे है।
कालेजों में शिक्षक भी स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त
करने को जरूरी टिप्स दे रहे है। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में जनपद से
29568 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
आपको बता दें,कि यूपी बोर्ड द्वारा अभी वर्ष 2024 की
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है।
छात्र-छात्राएं परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने के लिए दिन रात
पढ़ाई करने में जुटे है। लेकिन कुछ छात्र छात्राएं परीक्षा में सफलता
पाने के लिए अपनी स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए देशी दवाओं का सेवन कर रहे
है। जिसे देख कुछ कंपनियों ने स्मरण शक्ति बढ़ाएं परीक्षा में सफलता पाएं
यह नारा देकर इन दिनों अपने प्रोडेक्ट्स बेचने के लिए छात्र छात्राओं को
अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बोर्ड परीक्षा के नजदीक आने पर मैमोरी बढ़ाने
के लिए देशी दवाईयों में च्यवनप्राश,मेघा सागर स्वर्ण मधु,स्वर्ण सिंदूर
सहित अन्य दवाओं का छात्र छात्राएं सेवन कर रहे है।
उत्तर भारत के प्रसिद्घ वैद्य,डा.करुण शर्मा का कहना है कि देशी
दवाईयों के सेवन करने से बच्चों की स्मरण शक्ति भी बढ़ जाती है। लेकिन
परीक्षा में सफलता पाने के लिए दवाईयों के साथ साथ अपनी बौद्घिक क्षमता
पर भरोसा रखना चाहिए। दवाई का सेवन करने से पहले चिकित्सक से जरूर सलाह
लें।
दूसरी ओर यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए
शिक्षक भी बच्चों को जरूरी टिप्स दे रहे है। आदर्श इंटर कालेज
प्रधानाचार्य उपकार दत्त शर्मा व एसएसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय
कुमार गर्ग ने बोर्ड परीक्षार्थियों को बताया कि पूर्व के वर्षों की
बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का अध्ययन जरूर करें,टाइम टेबिल बनाकर
सभी विषयों को पढ़े। रात्रि में देर रात्रि तक पढ़ाई नहीं करें। साइंस व
मैथ में सभी नियम व सूत्रों को याद करें,खाना कम मात्रा में खाये,सुबह के
समय पढ़ाई जरूर करें। प्रतिदिन सभी विषयों का अध्ययन जरूर करें। इसके
अलावा प्री-बोर्ड की परीक्षा को गंभीरता से लें।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि यूपी बोर्ड
परीक्षा 2024 में जनपद से 29568 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा
संपन्न कराने के लिए जिले में 43 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जहां
वॅायस रिकार्डर व सीसीटीवी कैमरों के निगरानी में स्टूडेंट्स परीक्षा