आवारा कुत्तों ने शहर क्षेत्र में आतंक 30 से अधिक लोगों को कुत्ते काट कर घायल
आवारा कुत्तों ने शहर क्षेत्र में आतंक 30 से अधिक लोगों को कुत्ते काट कर घायल
मेरठ
नगर निगम की लापरवाही के कारण आवारा कुत्तों ने शहर क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। हर दिन 30 से अधिक लोगों को कुत्ते काट कर घायल कर रहे हैं। अब शारदा रोड पर आवारा कुत्तों ने शुक्रवार को पांच लोगों को अलग-अलग समय पर हमला कर घायल कर दिया। सड़क किनारे बैठे रहने वाले आवारा कुत्तों ने वाहन सवारों पर हमला कर काट लिया। जिससे रोड पर अफरातफरी माहौल बना रहा।
मोहल्ला शिव शंकरपुरी निवासी माणिक ने बताया कि उनकी शारदा रोड पर दुकान है। वह स्कूटी से अपने घर जा रहे थे तभी जैन मंदिर के पास कुत्तों ने हमला कर दिया। उन्होंने स्कूटी भगाने की कोशिश की लेकिन कुत्ते ने पैर में काट लिया। उन्होंने बताया कि यहां पर कुत्तों का झुंड एकत्र होता है और आते-जाते हुए लोगों पर हमला करता रहता है। उन्होंने जब पता किया तो लोगों ने बताया कि चार अन्य लोगों को भी काटा था, हालांकि इनमें कुछ दूर दराज के थे जिससे उनका नाम नहीं पता चल पाया।
कुत्तों के आतंक से दहशत
उधर, कुत्तों का लगातार आने-जाने वालों पर हमला करने से रोड पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। जबकि कई लोग घबराहट में अपने वाहन से गिरने से बचे और कई लोगों ने शोर मचाकर कुत्तों को दूर भगाया। स्थानीय लोगों ने कुत्तों से हमले से निजात दिलाने की मांग की है।
हर मोहल्ला-कालोनी की ऐसे ही स्थिति
यह घटना कोई नई नहीं है। शहर के लगभग हर मोहल्लों में कुत्तों का आतंक है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को शिकार बनाते रहे हैं। कुछ घटनाओं में मासूमों की जान तक चली गई है। इसी ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हाल ही में बच्ची पर कुत्तों ने हमला किया था। इसके समाधान के लिए नसबंदी करने व बाहर छोड़ने जैसी योजनाएं बनीं लेकिन इसका लाभ नहीं मिल सका। शास्त्रीनगर, साकेत, ब्रहमपुरी, मोहनपुरी, जागृति विहार आदि क्षेत्रों में पिछले एक माह में ही आवारा कुत्ते 300 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।
एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए लग रही कतार
पीएल शर्मा जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए हर दिन घायलों की कतार लगी रही है। ऐसा ही हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और निजी अस्पतालों का है, यहां भी हर दिन एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने व उपचार के लिए लोग पहुंच रहे हैं। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवारा कुत्ते खूब आतंक मचाए हुए हैं।