नहीं बरामद हो सकें चोरी के आभूषण,वापस लौटी राजस्थान पुलिस, सर्राफों को छोड़ा
नहीं बरामद हो सकें चोरी के आभूषण,वापस लौटी राजस्थान पुलिस, सर्राफों को छोड़ा
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में चोरी के आभूषण खरीदने के आरोपियों के तलाश में राजस्थान के जोधपुर पुलिस ने पिलखुवा पहुंच दो सर्राफा कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, परन्तु जेवरात बरामद ना होनें पर उन्हें नोटिस देकर टीम वापस लौट गई।
जानकारी के अनुसार 28 नवंबर की रात को बदमाशों ने जोधपुर के शास्त्री नगर निवासी घेवरदास के मकान पर धावा एक बोलकर बदमाश लाखों कीमत के गहने, ए नगदी और सामान लूट ले गए थे। डकैती ता की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पिलखुवा और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के प्रकाश में आए हैं।
जोधपुर पुलिस की एसआई रीना एक बदमाश को साथ लेकर पिलखुवा थाने पहुंची। इसके बाद लोकल पुलिस को साथ लेकर कई मोहल्लों में दबिश दी बदमाश की निशादेही पर पिलखुवा के दो सर्राफा कारोबारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि माल बरामद ना होनें पर पुलिस ने दोनों सर्राफा कारोबारी को नोटिस देकर बैंरग वापस लौट गई।