खेलकूद जीवन के लिए अनिवार्य है : विजय कुमार गर्ग, क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
हापुड़।
एस.एस.वी. इण्टर कॉलेज हापुड़ में माध्यमिक विद्यालयों के बालक वर्ग के छात्रों की क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोता 2023 आयोजित हुई। जिसमें दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, तस्तरी फेंक, हेमर ऊँची कूद, एवं लंबी कूद खेल कराए गए।
आज प्रातः विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने छात्रों से परिचय करके उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।
अंडर-19 बालक सीनियर वर्ग मे 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय स्थान चरण सिंह, एवं तृतीय स्थान हैप्पी शर्मा ने प्राप्त किया।
अंडर-17 बालक जूनियर वर्ग में 3 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान अमन सैफी, द्वितीय स्थान कुनाल चौधरी एवं तृतीय स्थान शिवम ने प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभय सोम, द्वितीय स्थान दीपक, एवं तृतीय स्थान आकाश ने प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान दिशू राणा, द्वितीय स्थान तुषार एवं तृतीय स्थान दीपांशु ने प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पुनीत, द्वितीय स्थान निरपेक्ष एवं तृतीय स्थान अनस ने प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग मे प्रथम स्थान अजय प्रताप, द्वितीय स्थान प्रशान्त, एवं तृतीय स्थान श्रवण ने प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रवेश, द्वितीय स्थान अमन सैफी, एवं तृतीय स्थान विशाल ने प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान मयंक, द्वितीय स्थान जुबैर एवं तृतीय स्थान कनक ने प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभय सोम, द्वितीय स्थान शिवांक, एवं तृतीय स्थान चरण सिंह ने प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान तुषार, द्वितीय स्थान कपिल एवं तृतीय स्थान आदिल ने प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान शिवराम, द्वितीय स्थान मयंक एवं तृतीय स्थान कनक ने प्राप्त किया।
गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान कृष, द्वितीय स्थान रोहित एवं तृतीय स्थान संदीप ने प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान दीपांशु शर्मा, द्वितीय स्थान मोंटी, एवं तृतीय स्थान देव ने प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान निरपेक्ष, द्वितीय स्थान संकेत, एवं तृतीय स्थान साहिल ने प्राप्त किया।
निर्णायक मण्डल में सोमेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, विनीता भट्ट, तरुण कुमार, राजेन्द्र सिंह, कृष्णा भसीन, एवं अखिलेंद्र सिंह शामिल थे।