कांवड़ियो की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता
कांवड़ियो की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता
पिलखुवा।
पिलखुवा के दहपा स्थित प्राचिन शिव मंदिर व चंडी मंदिर समेत समस्त शिवालयों पर होने वाले जलाभिषेक के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मी सादी वर्दी और कांवड़ियो की वेशभूषा में तैनात रहेगें। साथ मंदिरों व शिविरों के साथ हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। वहीं हाईवे पर कांवड़ियो के जल लेने जाने व दूर दराज से जाने वाले कांवड़ियों के आवागमन अब शुरू हो जाएगा। कोतवाली प्रभारी वीके पांडेय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इस दौरान दस वाहनों के चालान काटे ग है। चेकिंग अभियान,टोल प्लाजा,धौलाना कट,बस अड्डा चौराहा,डूहरी पेट्रोल पंप कट,दतैड़ी गेट आदि पर चेकिंग कराई जा रही है