लोगों से लूटपाट करनें वालें बदमाशों पर सख्त हुए एसपी,जल्द गिरफ्तारी के निर्देश

लोगों से लूटपाट करनें वालें बदमाशों पर सख्त हुए एसपी,जल्द गिरफ्तारी के निर्देश

हापुड़। सिम्भावली क्षेत्र में गांव हरोड़ा के जंगल में घात लगा कर बैठे चार बदमाशों ने अलग-अलग समय में तीन राहगीरों को बंधक बनाकर हजारों की नगदी समेत अन्य सामान लूट लिया। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ितों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर में रहने वाले दिशान अली शुक्रवार की रात्रि करीब 10:30 बजे हापुड़ से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ में उनके गांव का रहने वाला सोएब भी मौजूद था। जैसे ही वह सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरोड़ा के निकट पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उनको रोककर लाठी-डंडों से मारपीट करी और जेब से 22 हजार की नकदी, घड़ी, मोबाइल लूटकर उनको बंधक बनाते हुए पास में स्थित गन्ने खेत में डाल दिया। तभी वहां से गुजर रहे गांव रतुपुरा में रहने वाले नोशेर को भी बदमाशों ने पकड़ पर मारपीट करते हुए तीन हजार की नगदी ल,अंगूठी और मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद उसको भी उनके पास बंधक बनाकर मौके से फरार हो गए ।जैसे तैसे कर बंधक मुक्त होते हुए थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Exit mobile version