दामाद ने ससुर के मोबाइल से कर दिया पुलिस को फोन, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची फोर्स, फिर…
दामाद ने ससुर के मोबाइल से कर दिया पुलिस को फोन, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची फोर्स, फिर…
डॉयल 112 पर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस फोर्स में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पूरा फोर्स मौके पर पहुंच गया।
यूपी के आजमगढ़ में एक दामाद को ससुर मोबाइल से कॉल करना भारी पड़ गया। कॉल पहुंचने के कुछ मिनटों बाद ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस को जब पूरे मामले की हकीकत पता चली तो हड़कंप मच गया। दरअसल शुक्रवार तड़के डायल 112 पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दे दी, जिससे खलबली मच गई। इसके बाद स्टेशन परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। जीआरपी, आरपीएफ के साथ ही शहर की पुलिस फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड के साथ जांच करने लगी। वाराणसी से बंद निरोधक दस्ता भी बुला लिया गया। छानबीन के दौरान पता चला कि अतरौलिया इलाके के एक सिरफिरे युवक ने ससुर को फंसाने के लिए डायल 112 को फोन कर धमकी दी थी। धमकी देने के लिए उसने ससुर के फोन का इस्तेमाल किया था। पुलिस ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे डायल 112 पर फोनकर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई। सूचना मिलने के बाद सुबह छह बजे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जीआरपी, आरपीएफ, डाग स्क्वायड , फोरेंसिक टीम सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूरे स्टेशन परिसर की गहन चेकिंग की गई। यात्रियों के सामानों की छानबीन की जाने लगी। दोपहर तक पुलिस स्टेशन पर जांच करती रही। एटीएस, बीडीएस, एलआईयू सहित नौ एजेंसियां छानबीन में लगी रहीं। कौन स्टेशन पर पहुंची गोदान और कैफियात एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभिायन चलाया गया।
स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछातछ की। उनके सामानों की तलाशी ली गई। चेकिंग अभियान में प्रतीक्षालय, विश्राम कक्ष, आरक्षण काउंटर हाल, सर्कुलेटिंग एरिया सहित अन्य स्थानों पर चेकिंग हुई। रेलवे अनुभाग गोरखपुर के बलिया सीओ सुनील कुमार राय के नेतृत्व में अभियान चलाया जाता रहा। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी फारुख के मोबाइल से डायल 112 को फोनकर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई थी। रात में उसका दामाद एजाज घर आया था। उसने ससुर फारुख को फंसाने के लिए उसके मोबाइल से डायल 112 को फोन कर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस फारुख को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एजाज की तलाश की जा रही है।
7 Comments