बेटे को मिली बाप की तरह मारने की धमकी
बेटे को मिली बाप की तरह मारने की धमकी
गाजियाबाद
निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सुहाना में किसान सलाउद्दीन की हत्या के बाद उसके बेटे बिलाल को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन पर हत्या के मामले में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. खेत पर जाते समय आरोपियों ने उनका पीछा किया और कई बार धमकाया।
पीड़िता डर के कारण घर से भी नहीं निकल रही है. उसने थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर उसने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में गुहार लगाई। मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर निवाड़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है
बिलाल का कहना है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनके साथ कोई हादसा न हो जाए. वे आरोपियों के व्यवहार से परेशान हैं. दो दिन पहले आरोपियों ने उन्हें रोका और धमकी दी कि जिस तरह तुम्हारे पिता को मारा, उसी तरह तुम्हें भी मार डालेंगे। अपनी जान बचानी है केस वापस लेने के लिए.
बता दें कि 21 मई को गांव सुहाना में किसान सलाउद्दीन के खेत में सिंचाई करने गए थे. इस बीच शासकों ने नदी के पानी की दिशा बदल कर सिंचाई को प्रभावित कर दिया था। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने सलादीन की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. उसे कई बार फावड़े और लाठियों से पीटा गया.
हमला फावड़े और डंडे से किया गया था
सलादीन को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। बेटा सलादीन को ढूंढते हुए खेत पर पहुंचा। सलादीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सलाउद्दीन की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 22 मई को जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। हत्या में उसी ने इसे संपादित किया था.
पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भी भेजा। एक आरोपी फरार है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही बिलाल पर दबाव बनाया जा रहा है. मामले में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस बिलाल के साथ है. आरोपी धमकी दे रहे हैं। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।