रेलवे स्टेशन की सुरक्षा संभालेंगे दूसरे जिलों के जवान
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा संभालेंगे दूसरे जिलों के जवान
हापुड़। श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है। हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए शिवभक्त रवाना होने शुरू हो गए हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय पुलिस के साथ अन्य जिलों के जीआरपी व आरपीएफ जवान भी सुरक्षा संभाल रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए उनसे नियमों का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं।
कांवड़ यात्रा को लेकर जहां प्रशासन ने कमर कस ली है, वहीं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी व आरपीएफ द्वारा सुरक्षा की कमान संभाल ली गई है। रेलवे स्टेशन पर भीड़ की चलते अन्य जिलों से भी फोर्स की मांग की गई थी, जिसके बाद बाहरी जिलों की फोर्स भी स्टेशन पर पहुंच गई है। आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रेनों और स्टेशन पर भीड़ बढ़ने के कारण स्थिति को नियंत्रित बनाए रखने के लिए दिल्ली और मुरादाबाद से अतिरिक्त फोर्स मांगा गया था, जिसके बाद 26 जवानों ने स्टेशन पर आमद दर्ज कराई है। यात्रियों की सुरक्षा के साथ साथ उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। यात्रियों को भी जागरूकता अभियान चलाकर यात्रा करने के समय सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जाएगा। जीआरपी चौकी इंचार्ज सर्वेश्र कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस के अलावा कन्नौज, इटावा के सिपाही भी स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट रहेंगे और यात्रियों को जागरूक करेंगे।