जनपद में ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों के 32,14,991 लाख रुपए वापस करवाकर चेहरें पर लौटाई मुस्कान
जनपद में ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों के 32,14,991 लाख रुपए वापस करवाकर चेहरें पर लौटाई मुस्कान
हापुड़।
जनपद में ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों के 32,14,991
लाख रुपए वापस करवाकर साइबर पुलिस ने पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई ।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा विभिन्न बैंको,पेमेन्ट गेटवे , मर्चेन्ट से सम्पर्क कर सितम्बर माह में साइबर ठगी के पीडित हुए पीड़ितों के 32,14,991 रूपये वापस कराये गये हैं। रुपये वापस मिलने पर पीड़ितों ने साइबर सेल की टीम को बधाई की है।
उन्होंने बताया कि विगत माह नवम्बर-2023 में साइबर ठगी के पीडित व्यक्तियों के 5,56,742/-रूपये वापस कराये गये हैं तथा प्रचलित वर्ष-2023 में साइबर सेल टीम द्वारा अब तक पीड़ित व्यक्तियों के करीब 32,14,991/- रुपये वापस कराये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत “1930” पर कॉल करें।