हापुड़ के आंनद विहार में पहली 32 मंजिली टावर की मुख्यमंत्री आवासीय योजना होगी लांच

हापुड़ के आंनद विहार में पहली 32 मंजिली टावर की मुख्यमंत्री आवासीय योजना होगी लांच
हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने आनंद विहार आवासीय योजना में जनपद में पहली 32 मंजिली टावर की मुख्यमंत्री आवासीय योजना लांच करने का निर्माण लिया है। प्राधिकरण ने बिल्ड़रो को बहु मंजिला इमारत बनाए जाने के लिए हरी झंड़ी दे दी है।
जानकारी के अनुसार 20 साल पहले हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने आन्नद विहार आवासीय योजना लांच की थी। जो शहर से आगे चलकर दिल्ली रोड पर लांच की गई। सबली गांव के जंगल में किसानों की भूमि अधिग्रहण करने के बाद हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की पहली योजना थी। 2005 महायोजना के अन्तर्गत आन्नद विहार आवासीय योजना को विकसित किया गया है। जिसमें आज कलेक्ट्रेट
विकास भवन, पुलिस ऑफिस आदि पहुंच गए हैं। इसके अलावा जिला न्यायालय के लिए भी आन्नद विहार आवासीय योजना में जमीन दे दी गई है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि दो बिल्डरों ने आन्नद विहार आवासीय योजना में
जमीन ली है। जिसमें एक बिल्डर पहली बार हापुड़ की 11 मंजिला इमारत बना रहा है। इसके साथ ही जो दूसरा बिल्डर हैं वह 32 मंजिला टावर बनाए जाने के लिए डीपीआर तैयार कर रहा है। यह टावर पहली बार बनने जा रहे हैं। 32 मंजिला टावर बनने के बाद हापुड़ में इमारत गगन चुंबी दिखाई देने लगेंगी।
आन्नद विहार आवासीय योजना में सभी सरकारी कायार्लय और जिला पंचायत कार्यालय पहुंच गए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवासीय योजना भी हहै। सरकारी आवास में प्राधिकरण उपाध्यक्ष और डीएम आवास भी बन गए हैं। जिला न्यायालय के लिए भी जमीन दे दी गई है। लोहिया पार्क में शहर के सभी परिवार घूमने के लिए जाते हैं। कुल मिलाकर पुराने शहर से कुछ दूरी पर एक नया शहर बसता जा रहा है।