SIT जांच के दौरान पट्टा संबंधित पत्रावलियों के मुआयना पर लगी रोक, पूर्व सांसद की शिकायत पर हो रही हैं जांच
हापुड़। धौलाना तहसील क्षेत्र में जमीनों व पट्टों में हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद प्रो.रमेश चंद तोमर की शिकायत पर गठित एस आई टी कमेटी की जांच के दौरान धौलाना एसडीएम ने संबंधित पत्रावलियों के मुआयना पर रोक लगा दी है। जिसका नोटिस अभिलेखागार के गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने तहसील क्षेत्र के पट्टों व अन्य जमीनों को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम योगी से
करते हुए एसआईटी जांच की मांग की थी। सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव के आदेश पर धौलाना तहसील के भूमि घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल में मंडलायुक्त मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ और राजस्व विभाग के सचिव को शामिल किया गया।
एसआइटी के गठन की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने धौलाना अभिलेखागार के संरक्षक रजिस्ट्रार कानूनगो को आदेश देते हुए धौलाना तहसील की समस्त आवासीय और कृषि पट्टों की आवंटन पत्रावलियो के मुआयने (पट्टा पत्रावली देखने पर) पर पूर्णतः रोक लगा दी है। अगर किसी व्यक्ति को अभिलेखों का मुआयना करना है तो इसके लिए उपजिलाधिकारी की अनुमति अनिवार्य होगी। इस संबंध में एक नोटिस अभिलेखागार के बाहर चस्पा कर दिया गया है।
9 Comments