श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में आयोजित होगा श्रीराम उत्सव

श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में आयोजित होगा श्रीराम उत्सव

हापुड़

श्वी सनातन धर्म सभा, कोही गेट, हापुर भवन में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रराम लला के प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में श्रीराम उत्सव मनाने हेतू एक संयोजक समिति बनायी गयी ।

जिसके संयोजक पुनीत गर्ग पैट्रोल पम्प वाले ,सदस्य अशोक छारिया, रोहित गर्ग, दीपांशू गर्ग, राजीव जिल पुरुषोत्तम शरण चौबे जी, अमित गोयल (मोनू बाला जी वाले), अभिषेक जैन व विनोद कुमार गुप्ता नियुक्त किये गये ।

सदस्य दीपांशु गर्ग ने बताया कि यह उत्सव संकीर्तन के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाया जायेगा व नगर में राम नाम फेरी के साथ प्रसाद वितरण किया जायेगा ।

Exit mobile version