दुकानदार की बेटी 16 दिनों से लापता नौकर पर उसको भगाकर ले जाने का आरोप घर से 45 हजार रुपये की नकदी भी गायब

दुकानदार की बेटी 16 दिनों से लापता नौकर पर उसको भगाकर ले जाने का आरोप घर से 45 हजार रुपये की नकदी भी गायब

गाजियाबाद

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दुकानदार की बेटी 16 जनवरी से लापता है। नौकर पर उसको भगाकर ले जाने का आरोप है। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

jmc
jmc

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी फास्ट फूड की दुकान है। उसकी दुकान पर शामली का अनमोल भी नौकरी करता था, ऐसे में अनमोल का दुकानदार के परिवार से मिलना जुलना था।

परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

आरोप है कि 16 जनवरी की सुबह वह दुकानदार की बेटी को अपने साथ भगाकर ले गया है। दुकानदार के घर से 45 हजार रुपये की नकदी और जेवर भी गायब हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अनमोल, उसकी बहन, जीजा, माता, पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ट्यूशन टीचर ने किशोरी से की छेड़छाड़

उधर, इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में ट्यूशन टीचर ने मंगलवार को 15 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ की। पीड़िता के स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार रात आठ बजे इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने जानकारी दी की उनकी 15 वर्षीय बेटी कॉलोनी में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है।

मंगलवार को वह ट्यूशन गई। जहां टीचर ने उनसे छेड़छाड़ की। पीड़िता ने घर पहुंचकर आपबीती बताई। उनकी ओर से इंदिरापुरम कोतवाली में आरोपित के खिलाफ नामजद शिकायत की। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version