शरफराज हत्याकांड का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में घायल सहित दो बदमाश गिरफ्तार,लूट का 30 लाख रुपए का स्केप बरामद, बंटवारे को लेकर साथियों ने की थी हत्या
शरफराज हत्याकांड का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में घायल सहित दो बदमाश गिरफ्तार,लूट का 30 लाख रुपए का स्केप बरामद, बंटवारे को लेकर साथियों ने की थी हत्या
हापुड़
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में सात जनवरी को शरफराज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया तथा घायल सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर तीस लाख रुपए के 40 बोरे इलेक्ट्रनिक स्क्रैप बरामद की।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सात जनवरी को थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बदरखा नहर के पास से एक अज्ञात का शव बरामद हुआ था। मृतककी शिनाख्त सरफराज निवासी जनपद अमरोहा के
रूप में हुई थी।
उन्होंने बताया कि जनपदीय स्वाट व थाना गढ़मुक्तेश्वर की संयुक्त पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर घायलावस्था सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने शरफराज की हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि मृतक शरफराज ने इलैक्ट्रोनिक स्क्रैप को लूटवाने की योजना अपने उपरोक्त साथियों (अभियुक्तों) के साथ मिलकर बनायी थी। परन्तु अभियुक्तों द्वारा शरफराज के साथ बटवारे को लेकर हुए विवाद में शरफराज की गोली मारकर हत्या कर शव नहर के किनारे डाल दिया था।जिनके कब्जे से घटना में 40 बोरे इलेक्ट्रनिक स्क्रैप (कीमत करीब 30 लाख रुपये) व आलाकत्ल पिस्टल तथा घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी बरामद हुई हैं।