Share Market: 283 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 15000 के पार
आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवारो को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स 283 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 50,580 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 141 अंक ऊपर 15,060 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में से 25 के शेयर बढ़त में थे।
विश्लेषकों के अनुसार तीसरी तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में वृद्धि से निवेशक उत्साहित हैं। साथ ही वैश्विक बांड बाजारों में पिछले सप्ताह के उठा-पटक के बाद स्थिरता से भी धारणा मजबूत हुई है। बांड बाजार में स्थिरता के साथ एशिया के अन्य बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही।
मंगलवार को 50000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स
घरेलू और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच ऑटो, बैंक और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 447 अंक की मजबूती के साथ 50,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,296.89 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.55 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,919.10 अंक पर बंद हुआ।
4 Comments