News
SGIT स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने किया नमस्ते इंडिया संयत्र औघोगिक ईकाई का दौरा
हापुड़। SGIT स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने नमस्ते इंडिया, मोदी नगर, गाजियाबाद में एक औद्योगिक दौरे का आयोजन किया।
सुश्री नीशु शर्मा (संकाय) और सुश्री भारती शर्मा (संकाय) के साथ लगभग 40 छात्रों ने संयंत्र का दौरा किया। छात्रों ने विभिन्न विभागों और कंपनी के समग्र कामकाज के बारे में बहुत कुछ सीखा।
श्रीमती नीशु शर्मा ने मनोज कुमार सिंह – एचओडी (प्रबंधन) के मार्गदर्शन में बहुत ही सहज तरीके से यात्रा का आयोजन और संचालन किया। कुल मिलाकर यह दौरा छात्रों के लिए एक शानदार अनुभव था।
3 Comments