जनपद में चाकूबाजी की फिराक में घूम रहे सात चाकूबाज गिरफ्तार
जनपद में चाकूबाजी की फिराक में घूम रहे सात चाकूबाज गिरफ्तार
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में विभिन्न स्थानों पर चाकूबाजी की घटना को लेकर घूम रहे सात चाकूबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चाकू बरामद किए।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो चाकूबाज
हापुड़ के सुभाष नगर निवासी सोनू पुत्र रोजे सिह ,मोनू पुत्र पप्पू को ट्यूवैल के पास जरोठी साईड की ओर आटा मिल से पहले चौकी क्षेत्र भीमनगर से गिरफ्तार किया गया है ।
थाना धौलाना क्षेत्र में तीन चाकूबाज धौलाना के ग्राम देहरा निवासी अबरार,कामिल व जाहिद को गिरफ्तार कर चाकू बरामद किए।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने ग्राम मोहम्मद पुर निवासी दो चाकूबाज कमाल व जिश्नान को गिरफ्तार कर चाकू बरामद किए।