आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 15 जून से 21 जून तक चलेगा
15 जून से 21 जून तक चलेगा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर
हापुड़। क्रीड़ा भारती पिलखुवा एवं सहयोगी संस्थाओं के तत्वाधान में 15 जून से 21 जून तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के संबंध में एक बैठक का आयोजन वेद क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में किया गया। मैं इस बैठक में बालिकाओं के रजिस्ट्रेशन संबंधी, जलपान संबंधी, उनके प्रशिक्षण संबंधी, व्यवस्था संबंधी और टीशर्ट वितरण संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता विशाल मित्तल मेरठ प्रांत अध्यक्ष क्रीड़ा भारती द्वारा की गई इस बैठक में सुधीर गोयल, मनीष माहेश्वरी, विपिन कंसल, अखिलेश मित्तल , विनय गुप्ता, दीपक सोमानी, कमल कंसल, वरुण शर्मा, संदीप जिंदल, नीरज बंसल, नरेश भारती(सभासद), सौरभ तोमर, रोहताश सिंह , कोमल कंसल, अल्का गुप्ता, सुरभि अत्रिश, मिनाक्षी गोयल, सीमा जौहर, गीतिका सिंह, मनीषा, नेहा सैनी अन्य उपस्थित रहे।
10 Comments