fbpx
BreakingGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh

गाजियाबाद में तैयार होगा दूसरा ABC सेंटर, लोगों को जल्द मिलेगी आवारा कुत्तों से राहत

गाजियाबाद में तैयार होगा दूसरा ABC सेंटर, लोगों को जल्द मिलेगी आवारा कुत्तों से राहत

गाजियाबाद

गाजियाबाद शहर में आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए नया एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर तैयार होगा, इसके लिए जल निगम की सीएंडडीएस विंग द्वारा संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है, नगर निगम पत्र जारी कर इसकी तैयारी करेगा डीपीआर जल्द शासन को प्रेषित करने को कहा गया है उम्मीद है कि इसी सप्ताह यह डीपीआर शासन को भेज दी जाएगी।

कुत्तों की नसबंदी का काम तेज कर दिया गया
शहर में दूसरे एबीसी सेंटर के लिए 1.66 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई है, जिसे सरकार ने आवारा आतंक को कम करने और कुत्तों की नसबंदी में तेजी लाने के लिए मंजूरी दी है। इसके बाद एबीसी सेंटर को और बेहतर बनाने और इसमें डॉग केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए, जिसके लिए अतिरिक्त 20 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसलिए संशोधित डीपीआर तैयार की जा रही है।

लोगों को जल्द ही कुत्तों से राहत मिलेगी
नगर निगम के उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डाॅ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि संशोधित डीपीआर इसी सप्ताह शासन को भेज दी जाएगी, बजट उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को आवारा आतंक से जल्द मुक्ति मिल सके।

शहर में आवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए दैनिक जागरण ने अभियान चलाया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने फोन कर आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी। सोमवार को 25 से ज्यादा लोगों ने फोन कर इलाके में कुत्तों के आतंक के बारे में बताया.

कविनगर के रोहन ने बताया कि सी ब्लॉक में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। जिससे यहां खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिवपुरी से विपिन ने फोन कर बताया कि गली में कुत्तों की समस्या है, इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को इनकी नसबंदी करने के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक टीम नहीं पहुंची है। निगम अधिकारियों को कुत्तों की नसबंदी करने को कहा गया है।

वसुंधरा सेक्टर-13 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले अभय शुक्ला ने बताया कि हमारी सोसायटी में कुत्तों का खौफ है। कुछ दिन पहले मुझे एक कुत्ते ने काट लिया था. नगर निगम को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि सभी कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण हो सके।

इस संबंध में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं कल्याण अधिकारी अभय शुक्ला ने बताया कि नया एबीसी सेंटर बनने के बाद प्रतिदिन 80-100 कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

 

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page