एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध खनन कर रहे जेसीबी व पांच डंपरों को किया सीज

एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध खनन कर रहे जेसीबी व पांच डंपरों को किया सीज

हापुड़

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध खनन करते जेसीबी व डंपरों को पकड़ लिया और थानें में जेसीबी व डंपरों को सीज कराने
के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम सदर सुनीता सिंह ने बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत की जा रही थी। शिकायत के संज्ञान पर वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। जहां जेसीबी के माध्यम से खनन कर डंपरों में मिट्टी को डाला जा रहा था। इस दौरान उनके द्वारा
मिट्टी से संबंधित अनुमति मांगी गई, लेकिन ड्राइवर व ठेकेदार अनुमति नही दिखा सके। जिसपर एसडीएम सदर सुनीता सिंह ने बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार को मिट्टी से लदे पांचों डंपर और जेसीबी मशीन को कब्जे में लेने का निर्देश दिया।

Exit mobile version