तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार सिपाही की मौत
तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार सिपाही की मौत
गाजियाबाद
क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एनएच-9 पर एबीईएस कॉलेज के पास मंगलवार दोपहर कार गार्डर लदे जुगाड़ वाहन से टकरा गई और अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकरा गई। इस हादसे में स्कूटर सवार एक सिपाही की मौत हो गई.कार एक महिला चला रही थी, जो मौके से भाग निकली। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के अटाली गांव निवासी सुशील कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस के वर्ष 2011 बैच के सिपाही थे। वर्तमान में वह मोदीनगर में रह रहे थे और गाजियाबाद में पीआरवी 4758 पर तैनात थे। मंगलवार को वह दो बजे से ड्यूटी पर थे.
वह मोदीनगर से हेलमेट पहनकर स्कूटर से ड्यूटी पर आ रहे थे। दोपहर को जब वह एबीईएस कॉलेज के पास पहुंचा तो उसके आगे एक जुआ गाड़ी चल रही थी। इस वाहन पर करीब आठ फीट का गर्डर लोड था। जब वे जुगाड़ गाड़ी पार कर रहे थे तभी पीछे से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर जुगाड़ गाड़ी से टकरा गई और कार ने सुशील को टक्कर मार दी।इस घटना में सुशील गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
फिर पुलिस की मुस्तैदी की खुली पाेल
पुलिस की लापरवाही के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और एनएच-9 पर लगातार सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है. एक ओर जहां एनएच-9 पर ई-रिक्शा भी प्रतिबंधित है। इसके बावजूद जुआ चालक गाड़ी में भारी गार्डर लादकर एनएच-9 पर कई किलोमीटर तक चलता रहा और किसी भी पुलिसकर्मी ने उसे नहीं रोका. यही जुआ वाहन दुर्घटना का कारण बना और सिपाही की सड़क दुर्घटना में जान चली गयी.