fbpx
ATMS College of Education Menmoms
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

ज्ञान का विशिष्ट रूप है विज्ञान:डा.सुनील त्यागी, विज्ञान के बिना विकास संभव नहीं है:ज्योति प्रसाद-

ज्ञान का विशिष्ट रूप है विज्ञान:डा.सुनील त्यागी, विज्ञान के बिना विकास संभव नहीं है:ज्योति प्रसाद

हापुड़

श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज में
दो दिवसीय जनपदस्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें
प्रतिभाग करने वाले स्टूडेंट्स ने अपनी कला का उत्कृष्टï प्रदर्शन करते
आकर्षक मॉडल बनाये। जिनका निर्णायक मंडल के साथ-साथ मुख्य अतिथि ने भी
अवलोकन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी द्वारा प्रदर्शनी हाल में
फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप
प्रज्ज्वलित करके किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि
ज्ञान का विशिष्ट रूप है विज्ञान है,समृद्ध ज्ञान और मनुष्य के सकारात्मक
सोचे वर्तमान युग का विज्ञान योग बना दिया है विज्ञान के सहायता से
मनुष्य ने अपना जीवन अत्यंत सरल व सुविधाजनक बना लिया है। विज्ञान के
सदुपयोग से एक और जहां मानव की समस्याओं को हल करने में सफल हुआ तो वहीं
दूसरी ओर इसके दुरुपयोग से न केवल मानव बल्कि अन्य प्राणियों के लिए भी
नित्य नए संकट खड़े हो रहे हैं विज्ञान के गुण-दोषों की मिली जुली ऐसी ही
एक झलक हमें विज्ञान प्रदर्शनी में देखने को मिलती है।
प्रतियोगिता के बाल विज्ञान प्रदर्शनी में आए
विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं के मॉडलों का निर्णायक मंडल के
सदस्यों द्वारा गहनता से निरीक्षण कर प्रश्न पूछे गए जिनका छात्राओं ने
सही उत्तर देकर स्पष्ट कर बताया।

प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की
गई शिक्षक वर्ग, सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग।
निर्णायक मंडल के सदस्यों में उपकार दत्त शर्मा, प्रधानाचार्य आदर्श
इंटर कालेज नली हुसैनपुर हापुड़, कुलदीप गर्ग प्रधानाचार्य हरिहरनाथ
शास्त्री इंटर कालेज उपेड़ा हापुड़,सुमन आर्य राजकीय इंटर कॉलेज बडौदा
हिन्दवाान हापुड़,प्रवीन कुमार सैनी उदय प्रताप इंटर कालेज सपनावत
हापुड़,सतीश कुमार मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुआ,संजीव कुमार दीवान इंटर
कालेज हापुड़,विद्या निधिश सिंह एस.एस.के. इंटर कॉलेज हापुड़, प्रभात

कुमार सिंह एस.एस.वी. इंटर कॉलेज हापुड़ शामिल रहे।

Radhey Krishna Caters
Show More

One Comment

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page