गाजियाबाद में पलटी स्कूल वैन, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

गाजियाबाद में पलटी स्कूल वैन, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

गाजियाबाद:

मसूरी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक वैन बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गन्ने के खेत में पलट गई। इस दौरान स्कूल बस में सवार आठ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गये.ग्रामीणों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से स्कूल भेजा गया. हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया। मोदीनगर के सीकरी कला गांव के एक निजी स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल से घर ले जा रही थी।ग्रामीणों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से स्कूल भेजा गया. हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया। मोदीनगर के सीकरी कला गांव के एक निजी स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल से घर ले जा रही थी।

सामने से बाइक आ रही थी
वैन को मोदीनगर के कैलाश नगर का रहने वाला कुलदीप चलाता था। स्कूल वैन में मुरादनगर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कॉलोनी के बच्चे भी बैठे थे. इसी बीच दोपहर करीब ढाई बजे वैन जैसे ही मसूरी थाना क्षेत्र के आरिफपुर बड़का गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में स्कूल वैन का संतुलन बिगड़ गया और वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. पास का गन्ने का खेत.

हल्का सा घायल
हादसे के दौरान बस में सवार आठ बच्चों को मामूली चोटें आईं। जैसे ही स्कूल वैन खेत में पलटी तो उसमें सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। स्कूल वैन के खेत में पलटते ही आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और वे तुरंत मौके पर पहुंचे.

इस बीच प्रदीप मुखिया ने अन्य राहगीरों की मदद से वैन में फंसे स्कूली बच्चों को बाहर निकाला और पास ही स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया. मामूली रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी स्कूल बस बुलाकर उनके घर भेज दिया गया। उधर, जिस बाइक से यह हादसा हुआ उसका चालक जलालाबाद का निशांत भी घायल हो गया। घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी.

Exit mobile version