BreakingHapurNewsUttar Pradesh
राष्ट्रीय पोषण माह’ से सम्बन्धित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में दिखाया संजीव प्रसारण,डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई
राष्ट्रीय पोषण माह’ से सम्बन्धित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में दिखाया संजीव प्रसारण,डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई
हापुड़ । मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर लोकभवन ऑडिटोरिएम में ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ से सम्बन्धित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व जिला अध्यक्ष नरेश तोमर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सजीव प्रसारण देखा गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा पोषण माह का शुभारंभ किया गया है यह कार्यक्रम पोषण के बारे में जागरूकता को बढ़ाएगी गर्भवती माताओ ,किशोरियों और बालकों को जागरूक करने के लिए पोषण माह कार्यक्रम चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि महिलाओं का शिक्षित होना बहुत आवश्यक है एक महिला शिक्षित हुई तो पूरा परिवार शिक्षित हो गया उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति के अनुसार बालकों को प्रथम भोजन में खीर व मिलेट्स से बने व्यंजन खिलाए जाने चाहिए भारत में हर तीसरी महिला को एनीमिया है और पूरा परिवार अस्वस्थ रहेगा l
आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं व 5 धात्री महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान कर गोद भराई की गई एवं 5 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।