BreakingHapurNewsUttar Pradesh
कांवड़ियों की सुरक्षा होगी चाक चौबंद
कांवड़ियों की सुरक्षा होगी चाक चौबंद
गढ़मुक्तेश्वर। मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर गढ़ और कल्याणपुर में कल्याणेश्वर मंदिर पर आने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा चाक चौबंद किये जाने के पुलिस महकमा जुट गया है। शिवालयों के आसपास सहित मुख्य मार्ग जिनसे कांवड़िए आयेगे और जायेंगे उनपर सीसीटीवी कै मरा लगाये गये है। कांवड़ियों सहित सभी पर तीसरी आंख की नजर में होंगे। कोतवाल सोमवीर सिंह ने बताया कि नगर के चौराहों पर पहले भी सीसीटीवी कैमरा लगे थे उन कैमरा सहित मेरठ मार्ग स्याना मार्ग शिव मंदिरों के आसपास कैमरा लगवाये जा रहे है। कोतवाली के पास कन्ट्रोल रुम बनाकर एक कक्ष से ही तीसरी नजर रखी जायेगी।
10 Comments