पैंठ को लेकर रार,पैंठ के स्थान बदलनें को लेकर दुकानदार कर रहे विरोध
पैंठ को लेकर रार,पैंठ के स्थान बदलनें को लेकर दुकानदार कर रहे विरोध
हापुड़
हापुड़ दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में रविवार के दिन लगने वाली साप्ताहिक पैठ का विवाद बढ़ता जा रहा है।
कोई पैठ का स्थान बदलने के पक्ष में उतर रहा है, तो कोई विरोध जता रहा है। हापुड़ जनरल मर्चेन्ट्स एसोसिएशन ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर पैठ को रामलीला ग्राउंड में ही रखने की मांग की।
प्रधान सुशील कुमार जैन ने कहा कि रविवार को लगने वाली साप्ताहिक पैठ 40 वर्षो से गोल मार्केट-कोठी गेट पर लगती थी। जबकि भीड़ भाड़ होने की वजह से चोरी की वारदात होती थी।काफी मशक्कतों के बाद पैठ का स्थान शिफ्ट कर रामलीला ग्राउंड किया गया। इससे शहर के जाम की समस्या काफी हद तक कम हो गई। लेकिन कुछ सभासदों व पैठ के व्यापारियों ने मिलीभगत कर पालिका की बोर्ड बैठक में साप्ताहिक पैठ का स्थान बदलने का प्रस्ताव रखवा दिया। जिसे पास भी कर दिया। जबकि कुछ सभासदों ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक पैठ का स्थान बदलना नहीं चाहिए।
इससे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी और स्थानीय लोगों के साथ व्यापारी वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर सतीश, सुनील बत्रा, दिनेश अग्रवाल, नितिन गर्ग, सुमित, नवीन, विशाल आदि मौजूद थे।