ंहापुड़ में समाजवादी पार्टी में मचा हंगामा, निष्कासित किए नगराध्यक्ष ने लगाया जिलाध्यक्ष पर दो लाख रुपए लेनें का आरोप
ंहापुड़ में समाजवादी पार्टी में मचा हंगामा, निष्कासित किए नगराध्यक्ष ने लगाया जिलाध्यक्ष पर दो लाख रुपए लेनें का आरोप
हापुड़
हापुड़। जनपद की समाजवादी पार्टी में पद को लेकर जबदस्त भूकंप मच गया। निष्कासित किए गए नगराध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष पर दो लाख रुपए लेनें का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष ने आरोपों को खारिज किया है।
नईम जड़ोदिया ने अपने लेटर हैड पर पत्र जारी करते हुए कहा कि नगर अध्यक्ष बने रहने के लिए जिलाध्यक्ष बब्लू प्रधान ने उनसे तीन लाख रुपये की मांग की थी। जिसमें से उन्होंने दो लाख रुपये दे दिए थे। लेकिन एक लाख रुपये बाकी न देने पर उन्हें हटा दिया गया। जबकि पार्टी कार्यालय का 20 हजार रुपये का किराया भी उनके द्वारा दिया जाता था। इस संबंध में कार्यालय में आयोजित बैठक में नए नगर अध्यक्ष की घोषणा के बाद हंगामा भी हुआ।
जिलाध्यक्ष बब्लू प्रधान का कहना है कि नईम जड़ौदिया ने न तो बूथ कमेटी बनाई है और न ही वह पार्टी में सक्रिय है। कार्यालय का बिल उनके द्वारा ऑन लाइन जमा किया जाता है। उन पर लगाए गए हैं।