15 से 31 दिसंबर तक जनपद में चलेगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
15 से 31 दिसंबर तक जनपद में चलेगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
हापुड़
हापुड़। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। शासन से परिवहन विभाग को सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
तेज गति से वाहन चलाना, उल्टी दिशा में वाहन चलाना, मोबाइल फोन का प्रयोग करना व नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। जागरुकता अभियान चलाकर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस तथा वाहन चालकों के मेडिकल फिटनेस की जांच कराई जाएंगी। सभी शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा में छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाएगी। कोहरे के दृष्टिगत प्रभावी पेट्रोलिंग की जाएगी। कामर्शियल चालकों के लिए हेल्थ कार्ड अनिवार्य रूप से जारी किए जाएंगे। अभियान के दौरान परिवहन विभाग सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराएगा। सभी मंडल एवं जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें अनिवार्य रूप से कराने के लिए कहा गया है। जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी आमंत्रित किए जाएं। इनमें से अच्छे सुझाव को लागू भी किया जाएगा।