6.73 करोड़ रुपये से शहर के नालों, सड़कों और नालियों की होगी मरम्मत व विकास कार्य – पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी
6.73 करोड़ रुपये से शहर के नालों, सड़कों और नालियों की होगी मरम्मत व विकास कार्य – पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी
हापुड़
हापुड़। नगर पालिका हापुड़ क्षेत्र में 6.73 करोड़ की धनराशि से शहर में नालों, सड़कों और नालियों की मरम्मत होगी।
राज्यवित्त आयोग की ओर से 6.74 करोड़ की धनराशि जारी हो चुकी है। इससे वार्ड 25 तगासराय गेट के पास से सिकंदरगेट के पास तक क्षतिग्रस्त नाला मरम्मत, वार्ड नंबर 33 मोती कॉलोनी में सिकंदरगेट टंकी के पास क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत कार्य, वार्ड नंबर एक से वार्ड नंबर आठ तक विभिन्न स्थानों तक गलियों में नाली, पुलिया व सड़क का निर्माण, वार्ड नंबर 9 से वार्ड 16 तक विभिन्न स्थानों तक गलियों में नाली पुलिया और सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा वार्ड नंबर 17 से 24 तक, वार्ड 25 से वार्ड 32 तक, वार्ड 33 से वार्ड 41 तक मरम्मत का कार्य किया जाएगा। नगर पालिका की सीमा क्षेत्र के नालों को ढकने के लिए स्लैप बिछाने का कार्य भी किया जाएगा। वार्ड नंबर तीन एलएन रोड पर नाले का निर्माण किया जाएगा।
पालिकाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने बताया कि इसी माह कई कार्यों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।