कोहरे से निपटने के लिए रोडवेज बसों में लगाए रिफ्लेक्टर
कोहरे से निपटने के लिए रोडवेज बसों में लगाए रिफ्लेक्टर
हापुड़।
कोहरे से निपटने के लिए रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने इंतजाम कर लिए हैं। हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने सभी रोडवेज बसों में रिफ्लेक्टर लगाए हैं। जबकि कार्यशाला में रोज टूटे शीशे ठीक कराये जा रहे हैं। एआरएम ने चालक परिचालकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
सर्दी शुरू हो गई हैं और कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। सुबह के समय आकाश में कोहरा छाया रहता है। जिसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने तैयारियां कर ली हैं। रोडवेज के अधिकारी रोज टूटे शीशे बदलवा रहे हैं। कार्यशाला में रोज रुट से लौटने के बाद बसों के शीशे चेक हो रहे हैं और टूटे शीशे बदले जा रहे हैं। इसके अलावा सभी रोडवेज बसों में रिफ्लेक्टर लगाये जा रहे हैं। रुट पर बसों को संचालित करने से पहले चेक की जा रही हैं।
-अनुबंधित ढ़ाबों और टोल टैक्स पर बसों को रोकने के निर्देश
हापुड़। कोहरे के मद्देनजर रात्रि में कोहरा अधिक होने पर अनुबंधित ढ़ाबों और टोल टैक्स पर बसों को रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में परिचालकों को आदेश जारी किए हैं।
-एआरएम का कथन
कोहरे के मद्देनजर रोडवेज ने विशेष इंतजाम किए हैं। सभी बसों में रिफ्लेक्टर लगाये गए हैं। रुट से लौटने के बाद रोज टूटे शीशे बदले जा रहे हैं। सभी चालकों को रात्रि में कोहरा अधिक होने पर बसों का संचालन नहीं करने के निर्देश दिए हैं। बसें अनुबंधित ढ़ाबों और टोल टैक्स पर रोकी जा सकती हैं।
-संदीप नायक, एआरएम हापुड़ डिपो