fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

एस.एस.वी.इण्टर कॉलेज में दीपावली पर आयोजित हुई रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता

एस.एस.वी.इण्टर कॉलेज में दीपावली पर आयोजित हुई रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता

हापुड़

दीपावली के पूर्व अवसर पर बृहस्पतिवार को एस.एस.वी. इण्टर कॉलेज हापुड़ में छात्र /छात्राओं ने रंगोली एवं कला प्रदर्शनी में अपना कौशल दिखाया। इस कौशल का जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ पी.के.उपाध्याय, विद्यालय प्रबन्धक सुधीर अग्रवाल ‘ चोटी’ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने निरीक्षण किया। छात्राओं की रंगोली बनाने के समय अनुशासन व्यवस्था क्रीड़ा प्रभारी सोमेन्द्र सिंह एवं अनिल टंडन के निर्देशन में एन.सी.सी. के कैडेट्स ने ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया।
कला की प्रवक्ता श्रीमती डॉ० सीमा निगम, श्रीमती विधि, श्रीमती माया देवी, एवं श्रीमती संगीता के मार्गदर्शन में छात्राओं ने रंगोलियां बनाई। ये विभिन्म प्रकार की रंगोलियां पचास से अधिक की संख्या में बनाई। जिन्हें मतदाता जागरूकता अभियान के लिए समर्पित किया गया। प्रवक्ता डॉ० पुरुषोत्तम शर्मा, कृष्ण पाल, प्रमोद त्यागी, प्रभात सिंह, मयंक शुक्ला आदि ने रंगोली बनाने वाले छात्र/छात्राओं का बीच – बीच में उत्साहवर्धन किया। वहीं दूसरी तरफ श्रीमती नीलिमा वर्मा एवं श्रीमती अनिता चौधरी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने पेंटिंग, मिट्टी के घड़े, बोतल , तथा अन्य कई प्रकार से अपनी चित्रकारी प्रस्तुत की। ये चित्रकारी इतनी मनमोहक थी कि सहज ही किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेती थी। दर्शक देखते ही चित्रकारी बनाने वाली छात्राओं को उत्साहवर्धन और शुभकामनाएं दे रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक सुधीर कुमार अग्रवाल चोटी ने कहा कि जिन छात्र / छात्राओं ने इन रंगोली और चित्रकारी में प्रतिभाग किया है उन्होंने वास्तव मे मेहनत की है। इसके लिए सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक दिया जायेगा। छात्र छात्राओं की प्रतिभा कौशल को देख गदगद हुए विद्यालय के प्रबन्धक और प्रधानाचार्य ने ड्रोन कैमरा बुलवाकर रंगोलियां और चित्रकारी प्रर्दशनी की वीडियो बनवाई गई। इस अवसर पर भारत भूषण वत्स, डॉ० सन्दीप सिंघल, विष्णु दत्त,अखिलेश यादव, कुंवर पाल सिंह, अदनान अहमद खान, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page