समिति के तीन पदों के लिए 17 जून तक होगी नामांकन पत्रों की खरीद
समिति के तीन पदों के लिए 17 जून तक होगी नामांकन पत्रों की खरीद
हापुड़,
जिला योजना समिति के तीन पदों पर 25 जून को मतदान और मतगणना होगी। 10 जून से 17 जून तक नामांकन पत्रों की खरीद की जा रही है। गुरूवार को दो सभासदों ने नामांकन पत्र खरीदा। अब तक 11 सभासद नामांकन पत्र खरीद चुके है।
जिले में जिला योजना के तीन पद है। इसमें एक पद अनारक्षित महिला, एक पिछड़ा वर्ग और एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इन तीन पदों पर नगर पालिका और नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य चुनाव लड़ेगे। 10 जून से 17 जून तक नामांकन फार्म की खरीद। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण त्यागी ने बताया कि 21 जून को नाम वापसी और 25 जून को सुबह 8 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि अबतक 11 सभासद नामांकन पत्र खरीद चुके है।
14 Comments