एनसीसी कैडेटस को राष्ट्र के लिए कर रहे तैयार
एनसीसी कैडेटस को राष्ट्र के लिए कर रहे तैयार
हापुड़ एसपी अभिषेक कुमार वर्मा ने कैडेटस का किया उत्साहवर्धन
युवा छात्र छात्राओं को एनसीसी कैडेटस के रुप में दे रहे ट्रेनिंग
गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। चौधरी महेन्द्र सिंह डिग्री कॉलेज में चल रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के छठे दिन हापुड़ एसपी अभिषेक कुमार वर्मा ने उत्साहवर्धन किया। देश के लिए हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिये। महिला सशक्ति करण, हेल्प लाईन सहित शिक्षा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कैम्प कमांडेन्ट सुरेश भैंक ने आवरटिकल प्रशिक्षण ड्रिल प्रशिक्षण, मैप रीडिंग,हथियार प्रशिक्षण के साथ योगाभ्यास का प्रशिक्षण कराया। सूबेदार मेजर पंकज शर्मा ने सेना में भर्ती अग्निवीर योजना की जानकारी दी गई। एएनओ लैप्टिनेंट राहुल भाटिया एनसीसी के इतिहास से उर्जावान किया। सूबेदार हंसराम, सूबे सिंह, कबिलन, कैलाश चन्द, भारत भूषण चचंल द्विवेदी सहित थे।
6 Comments