fbpx
ATMS College of Education
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

हेलमेट पहनकर एटीएम कार्ड बदलकर रूपयें उड़ानें वालें शातिर ठग को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर नगदी व एटीएम कार्ड किए बरामद

हेलमेट पहनकर एटीएम कार्ड बदलकर रूपयें उड़ानें वालें शातिर ठग को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर नगदी व एटीएम कार्ड किए बरामद

हापुड़

हापुड़ थाना हापुड़ क्षेत्र में छह माह से नगर के एटीएम की रेंकी कर बुजुर्गों व कम पढ़े लिखे लोगों की हेल्प करनें के नाम पर उनसे ठगी करनें वालें एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर नगदी व सात एटीएम कार्ड बरामद किए।

जानकारी के अनुसार हापुड़ क्षेत्र में लोगों द्वारा एटीएम से रूपयें उड़ानें की शिकायतें पुलिस से की जा रही थी। पुलिस ने गढ़ रोड़ पर एक एटीएम बूथ पर हेलमेट पहनकर संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ठग मेरठ के पल्लवपुरम निवासी संतोष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह एटीएम से पैसा निकालने वालो के साथ एटीएम मे घुसकर उनकी गतिविधियो को देखकर उनके द्वारा एटीएम में डाले जाने वाले पासवर्ड को देख लेता है। जब उनका पैसा नहीं निकल पाता है तो उनकी सहायता करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बड़ी सफाई से बदल देता है और कही दूसरी जगह जाकर उसके एटीएम व पासवर्ड से उसके खाते से पैसा निकाल लेता है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी एटीएम में लगे कैमरों से अपनी पहचान बचाने के लिये हैलमेट पहनकर पहले कैमरो के रुख को बदल देता है। यह काम वह पिछले करीब छः माह से कर रहा है। इससे पहले भी इस एटीएम में आकर वारदात कर चुका है।
उसके कब्जे से 1240 रुपये और विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड बारमद किए गए

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page