अश्लील वीडियो व फोटो के बल पर अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ रेप के आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

अश्लील वीडियो व फोटो के बल पर अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ रेप के आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

हापुड़

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पूर्व प्रेमी पर वीडियो व फोटो के बल पर उसका अपहरण कर रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले उसकी अपने ही गांव के रहने वाले एक युवक से अच्छी जान पहचान थी। युवक ने उससे शादी करने की बात कहीं, लेकिन परिजनों ने उसका निकाह सिंभावली थाना क्षेत्र के एक युवक से कर दिया। निकाह के बाद से वह अपने पति के साथ रह रही है। कुछ दिन पहले उसके प्रेमी का फोन आया और उसने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। उसने मना किया तो आरोपी ने उसके निकाह से पहले के फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसकी ससुराल में आकर उसका अपहरण कर ले गया। वहां उसने अपनी मौसी के घर पर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करते हुए जबरन धर्मांतरण का प्रयास किया। उसके बाद आरोपी उसे मायके के निकट जंगल में छोड़ कर भाग गया।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी किठौर के जदौड़ा निवासी विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version