पीएम किसान योजना के पात्र किसानों की समस्याओं का समाधान होगा शिविर 13 जून से 23 जून तक लगेंगे पात्र कृषक तहसील स्तरीय शिविरों में भाग लेंगे
पीएम किसान योजना के पात्र किसानों की समस्याओं का होगा समाधान
13 जून से 23 जून तक लगाए जाएंगे शिविर
तहसील स्तरीय शिविरों में भाग लेंगे पात्र किसान
हापुड़,
अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के पत्र द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम किसान योजना में समस्त पात्र कृषकों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनपद की प्रत्येक तहसील में शिविरों का आयोजन दिनांक 13 जून से 23जून तक सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं।
अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिया गया है कि शिविरों में उन किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा जो पात्र होते हुए भी पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक ओपन सोर्स से आवेदन नहीं किया गया हो, कृषक द्वारा ओपन सोर्स से आवेदन किया गया हो, आवेदन विभिन्न कारणों से लम्बित चल रहा हो।
आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो, परन्तु भू-लेख के
प्राप्त न हो रही हो। पूर्व से स्वीकृत कृषकों का भू-लेख सत्यापन होने के पश्चात भी आधार का लिंक बैंक खाते आधार लिंक नहीं हो पाया हो। कृषक द्वारा ईकेवाईसी नहीं कराया जा सका हो। तहसील स्तरीय शिविरों का आयोजन तहसील स्तर पर किया जायेगा तथा शिविर में नामित राजस्व विभाग के लेखपाल, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, जन सेवा केन्द्र के प्रतिनिधि एवं पोस्टल बैंक के प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से उपस्थित होगे। तहसील स्तरीय शिविरों का सफल क्रियान्वय हेतु तिथिवार आयोजित तहसील स्तरीय शिविर कार्यक्रम संलग्न कर सभी सम्बन्धित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि तहसील स्तरीय शिविरों के संलग्न निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त पात्र कृषकों का की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित क
5 Comments