फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, सौपा एसीएमओ को ज्ञापन-स्थानांतरण नीति के विरोध में 23 जून तक रोजाना काली पट्टी बांधकर करेंगे
फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, सौपा एसीएमओ को ज्ञापन-स्थानांतरण नीति के विरोध में 23 जून तक रोजाना काली पट्टी बांधकर करेंगे
हापुड़
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसियेशन शाखा हापुड़ के बैनर तले अनेक पदाधिकारियों ने मंगलवार दोपहर स्थानांतरण नीति के विरोध में सीएमओ कार्यालय में एसीएमओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने काली पट्टी बांधकर कार्य करने एवं कार्य बहिष्कार की सूचना दी।
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसियेशन के मंत्री नीरज सैनी एवं अनुज त्यागी मंगलवार दोपहर सीएमओ ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानांतरण नीति करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन के संबंध में जानकारी दी। साथ ही पूरे दिन काली पट्टी बांधकर कार्य किया। पदाधिकारियों ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर फार्मासिस्टों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। पहले दिन मंगलवार को काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने कार्य किया है। काली पट्टी बांधकर कर्मचारी 23 जून तक कार्य करेंगे। इसके बाद 24 जून को सुबह आठ बजे से दोपहर दस बजे तक कर्मचारी दो घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे। जीपी गौतम, वाईएन सचान, डीपी पालीवाल, अमित त्यागी, नीरज मलिक, भारतेन्दु, सीमा सिंह, नीलम सचान, अरविंद त्यागी, जितेंद्र मलिक, उमेश चंद, योगेश, शिवशंकर, देवीराम, लोकेश चौधरी समेत अन्य फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया।
7 Comments