देहाती फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए शहर व गांव के लोगों का लगा ताता

देहाती फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए शहर व गांव के लोगों का लगा ताता

हापुड़

जनपद हापुड़ के शहर हापुड़ कस्बा पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिखेड़ा में हुई देहाती फिल्म की शूटिंग,शूटिंग के दौरान गांव व शहर के लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली.जी हाँ मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की देहाती फ़िल्म काल्पनिक फ़िल्म के आधार पर आधारित है,इस फ़िल्म का किसी भी फ़िल्म से कोई लेना देना नहीं है, फ़िल्म का आधार एक पहलू है जो की वास्तविकता के अनुसार दर्शाया गया है, फ़िल्म में मनोरंजन से लेकर हकीकत को दर्शाया गया है अतःदेहाती फिल्म मरोड़ आने वाले समय में एक मिसाल पेश करेगी आज हुई जबरदस्त शूटिंग ने लोगों का मन जीत लिया,अनिल राघव उत्तम चौधरी गांव सिखेड़ा में पहुंचे ,फ़िल्म डायरेक्टर के के राणा बिजनौर कैमरामैन सोनू कुमार धनोरा, कलाकार अनिल राघव, इरशाद राजा ज्योति शर्मा, रिंकू रंगीला,सिकंदर भारती महक राजपूत, रुचि त्यागी निधि गुप्ता जितेंद्र सिंह सुनीता चौधरी आदि मुख्य भूमिका को निभाते हुए नजर आए.अतः फ़िल्म में अन्य व्यक्तियों ने भी अच्छा किरदार निभाया, अब देखा जाएगी आने वाले भविष्य में जब फिल्म रिलीज होती है तो लोगों का क्या रुझान रहेगा, फिल्म की शूटिंग को देखने के उपरांत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देहाती फिल्म अपना अच्छा नाम रोशन करेगी.

Exit mobile version