बेकाबू होता जा रही है हर क्षेत्र में बुखार से लोगों की मौत हो रही हैं
बेकाबू होता जा रही है हर क्षेत्र में बुखार से लोगों की मौत हो रही हैं
बुलंदशहर
स्वास्थ्य अधिकारियों के दावों के बावजूद जानलेवा बुखार का प्रकोप बेकाबू होता जा रहा है। हर क्षेत्र में बुखार से लोग मर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में बुखार ने जिले के अलग-अलग इलाकों में सात साल के बच्चे समेत चार लोगों की जान ले ली। इससे भी अधिक दुखद बात यह है कि संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा पदाधिकारी सोमवार को शिविर लगाने की बात कर रहे हैं, क्योंकि रविवार को सभी लोग छुट्टी पर हैं.
प्राइवेट डॉक्टरों की दवाएं जानलेवा बन रही हैं
औरंगाबाद के लखावटी ब्लॉक क्षेत्र के गांव खाजपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह का सात वर्षीय बेटा विवेक पिछले आठ दिनों से बुखार से पीड़ित था. जिसका इलाज झोलाछाप डॉक्टर से कराया गया, जब वह बुखार से ठीक हो गया तो परिजन उसे इलाज के लिए औरंगाबाद के एक निजी डॉक्टर के पास ले गये. इलाज से बुखार ठीक न होने पर उसे बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुखार से पीड़ित बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे नोएडा हायर सेंटर रेफर किया गया था, जहां रविवार तड़के नोएडा के अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल
गांव में बुखार से दो मौतों के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार बताया गया है कि बुखार से पीड़ित करीब आधा दर्जन ग्रामीण बुलंदशहर के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। सीएचसी लखावटी प्रभारी डाॅ. हरेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि बुखार से बच्चे की मौत का मामला उनके संज्ञान में है। सोमवार को दोबारा गांव में कैंप लगाया जाएगा।
बुखार से महिला की मौत
वहीं ऊंचागांव क्षेत्र के प्याना कला गांव में शनिवार देर शाम बुखार की चपेट में आई महिला की जहांगीराबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक सप्ताह में बुखार से तीन लोगों की जान जा चुकी है। बुखार से मरने वालों में 17 साल की शीतल, 12 साल का कार्तिक शर्मा और छह साल का अरहान शामिल हैं। जबकि गांव में सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित हैं।
मेरठ में बुखार से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई
उधर, खानपुर क्षेत्र के गांव जरिया आलमपुर में शनिवार सुबह करीब चार बजे बुखार की चपेट में आई महिला की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बीच शनिवार रात तीन बजे बुखार से पीड़ित एक ग्रामीण की नोएडा में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ऊंचागांव सीएचसी प्रभारी सुलभ भारती का कहना है कि जरिया आलमपुर में मौत की जानकारी नहीं है, जानकारी आपको मिली है। छिड़काव के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया जाएगा। सोमवार को गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच की जाएगी।
सीएमओ डाॅ. विनय कुमार सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच और जागरूकता में जुटी हैं। इन स्थितियों की जानकारी कर परिजनों की जांच कर दवा दी जायेगी. एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जाएगा।