ओवरलोड गन्ने के ट्रक दे रहे हादसों को न्योता
हापुड़
जिले की सड़कों पर बेधड़क मौत बनकर दौड़ रहे ओवरहाइट गन्ना लदे वाहनों पर प्रशासन सख्ती करने में पूरी तरह से नाकाम दिखाई दे रहा है। कई वाहन सीज होने के बाद भी गन्ना ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग रही है।
हापुड़ क्षेत्र में ओवरलोड वाहन बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए न तो आरटीओ विभाग के पास कोई प्लान है और न ही पुलिस विभाग के पास कोई योजना है, जिससे लोगों का जीवन दांव पर लगा हैं।
एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि मामलें में समय समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है और आगे भी अभियान चलता रहेगा।