हाईटेंशन तार टूटनें से आए कंरट से एक युवक की मौत,कई झुलसे, उपकरण फूंके, लोगों ने किया हंगामा
हाईटेंशन तार टूटनें से आए कंरट से एक युवक की मौत,कई झुलसे, उपकरण फूंके, लोगों ने किया हंगामा
हापुड़
हापुड़ के एक गांव में शनिवार को हाईटेंशन लाइन का तार एलटी लाइन पर गिरने से घरों में हाईवोल्टेज कंरट आनें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि क ई घरों के उपकरण फूंक गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव गौंदी में शनिवार को 11 हजार वोल्टेज का तार टूटकर एचटी लाइन पर गिर गया। जिससे अनेक घरों में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ पड़ा। जिससे घरों के उपकरण फूंकने लगे । उपकरण को बचाने के चक्कर में परवेज उर्फ गुड्डू उन्हें हटाने लगा, तभी कंरट की चपेट में आनें से उसकी मौत हो गई। इस दौरान तीन चार लोग भी झुलस गए और कई घरों के उपकरण फूंक गए। आनन फानन में लाईन बंद करवाई गई ।
घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही
एसडीएम सदर सुनीता सिंह व सीओ सिटी स्तुति सिंह पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसडीएम सुनीता सिंह ने ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत कराया