चिकनगुनिया का एक और डेंगू के 10 नए केस मिले
चिकनगुनिया का एक और डेंगू के 10 नए केस मिले
गाजियाबाद
जिले में रविवार को चिकनगुनिया का एक और डेंगू के 10 नये मामले सामने आये हैं. संजय नगर, राजनगर, कविनगर और नेहरू नगर समेत अन्य इलाकों में डेंगू के केस मिले हैं।
जिला निगरानी पदाधिकारी डाॅ. आरके गुप्ता ने बताया कि जुलाई से अब तक डेंगू के कुल 487 मामले मिले हैं. मलेरिया के 19 और स्क्रब टाइफस के 15 मामले मिले हैं। रविवार को चिकनगुनिया का एक नया मरीज मिला। 54 टीमों ने 49 क्षेत्रों में 2104 घरों का सर्वेक्षण किया।
इस दौरान 31 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उन्हें तुरंत नष्ट कर दिया गया। नोटिस दिया गया है. 44 स्थानों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है। डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं सतर्कता हेतु एक स्थान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।