दीपावली के त्योहार पर खाघ विभाग ने रसगुल्ला,बेसक , नमकीन आदि के नमूने भरे
![mithai](https://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/11/mithai-jpg.webp?fit=1600%2C1200&ssl=1)
दीपावली के त्योहार पर खाघ विभाग ने रसगुल्ला,बेसक , नमकीन आदि के नमूने भरे
हापुड़
।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने डीएम के निर्देश पर जगह-जगह छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 11 नमूने लिए गए हैं। जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। सहायक आयुक्त द्वितीय महेन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की है।
जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार, ओमप्रकाश, शिवदास सिंह, पूनम आदि सम्मिलित थे।
टीम ने आनंद डेयरी एण्ड पेस्ट्री शाप बछलौता रोड से पनीर का एक, किसान डेयरी बछलौता रोड बाबूगढ से छैना रसगुल्ला का एक, परतापुर रोड पिलखुवा स्थित नमकीन निर्माण इकाई से नमकीन व बेसन का एक- एक नमूने लेकर जांच को भेजा है।