नेताजी जंयती पर एस एस वी इंटर कॉलेज में हुआ सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित,सभी को सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए – विधायक विजयपाल,सीडीओ अभिषेक कुमार
नेताजी जंयती पर एस एस वी इंटर कॉलेज में हुआ सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित,सभी को सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए – विधायक विजयपाल,सीडीओ अभिषेक कुमार
हापुड़
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस के अवसर पर एस एस वी इंटर कॉलेज में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सीडीओ अभिषेक कुमार ने सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र व छात्राओं को सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं जन जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी।
सीडीओ व विधायक विजयपाल आढ़ती ने सड़क सुरक्षा शपथ के अन्तर्गत सभी को सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित यात्रा हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं एवं पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट लगाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार एवं गलत दिशा में वाहन नही चालने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करने एवं नशे की हालत में वाहन नही चलाने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने एवं सदैव सुरक्षित एवं सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलायी।
एआरटीओ छवि सिंह,प्रवीण कुमार, आशुतोष उपाध्याय, डीआईओएस आदि ने मौजूद लोगों व स्टूडेंट्स से अपील की कि सड़क दुर्घटना में होने वाली जनहानि को बचाने के लिए सभी लोग यातायात के नियमों का कडाई से अनुपालन करते हुए अपने जीवन को सुरक्षित रखें तथा अपने घर परिवार का ध्यान रखते हुए सावधानी से वाहनों का संचालन करें।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता हेतु लघु नाटिका की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गयी।
मानव श्रृंखला में कक्षा-8 से 12 के छात्र व छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन एवं डिस्प्लेकार्ड भी लेकर लोंगो को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में ,आरके तिवारी, बीएसए रितु तोमर,प्रिंसिपल विजय कुमार गर्ग, राजेश्वर सिंह आदि मौजूद थे,