डायबिटीज विश्व दिवस पर चिकित्सकों ने लोगों को किया जागरूक,योग व खानपान में सुधार के माध्यम से डायबिटीज को किया जा सकता है काबू – डॉ नरेंद्र मोहन, डॉ.विमलेश
डायबिटीज विश्व दिवस पर चिकित्सकों ने लोगों को किया जागरूक,योग व खानपान में सुधार के माध्यम से डायबिटीज को किया जा सकता है काबू – डॉ नरेंद्र मोहन, डॉ.विमलेश
हापुड़
डायबिटीज विश्व दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हापुड़ द्वारा रेलवे पार्क में एक रैली का आयोजन किया गया । जिनका स्वागत गुड मॉर्निंग ग्रुप की ओर से किया गया ।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र मोहन सिंह ने कहा कि डायबिटीज एक दीमक की तरह है जो एक समय के साथ पूरे शरीर को भारी नुकसान पहुंचती है ।जिसे योग व खानपान में सुधार के माध्यम से काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।
उन्होंने गुड मॉर्निंग ग्रुप के सदस्यों को आश्वासन भी दिया कि आई एम ए की टीम समय-समय पर रेलवे पार्क मे निशुल्क डायबिटीज चेक अप कैंप लगाएंगे ।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन टीम का गुड मॉर्निंग ग्रुप की ओर से संजय डाबर रामनारायण जिंदल , महेंद्र बंसल , सत्येंद्र गौड़ (वकील साहब),प्रमोद गुप्ता ,सत्य प्रकाश जैन , प्रमोद दीवान , छोटे लाल, प्रदीप तनेजा , पुनीत कुमार (सराफ) , मोनू गुप्ता , पप्पल चाचा , गौरव गोयल , पुष्कर शर्मा , अरुण त्यागी , राजेंद्र सैनी (वकील साहब), संजय कुमार डावर आदि द्वारा स्वागत किया गया