15 अगस्त पर सरकारी स्कूल में बच्चों से हाथ के पंखे से हवा करवाती सरकारी स्कूल की शिक्षिकाएं,वीड़ियों वायरल ,दो शिक्षिकाएं निलम्बित
15 अगस्त पर सरकारी स्कूल में बच्चों से हाथ के पंखे से हवा करवाती सरकारी स्कूल की शिक्षिकाएं,वीड़ियों वायरल ,दो शिक्षिकाएं निलम्बित
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के सरकारी स्कूल में 15 अगस्त की तैयारी के दौरान कड़ी धूप में मासूम बच्चों से हाथों से पंखे करवानें का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । बीएसए ने मामला संज्ञान में लेते हुए दोनों आरोपी शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली क्षेत्र के पीरनगर सूदना के एक सरकारी स्कूल का दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक वीडियो में एक शिक्षिका 15 अगस्त की ध्वाजारोहण की तैयारी के दौरान मासूम बच्चे से हाथ से पंखा करवा रही हैं, वहीं दूसरी वीडियो में एक शिक्षिका कुर्सी पर बैठकर छात्रा से पंखा करवा रही हैं। दोनों वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि मामलें में दोनों आरोपी शिक्षिकाओं को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं।