fbpx
NewsUttar Pradesh

Odisha Train Accident: ओडिशा हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक से गुजरी पहली ट्रेन, रेल मंत्री ने जोड़े हाथ, जुटे रहे 1000 से अधिक मजदूर

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में करीब 51 घंटे बाद हादसे वाली जगह से पहली ट्रेन रवाना हुई. रेल मंत्री अश्विनी

ओडिशा के बालासोर में करीब 51 घंटे बाद एक बार फिर रेल यात्रा बहाल हो गई है.

ओडिशा के बालासोर में करीब 51 घंटे बाद एक बार फिर रेल यात्रा बहाल हो गई है.

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में करीब 51 घंटे बाद हादसे वाली जगह से पहली ट्रेन रवाना हुई. रेल मंत्री अश्विनी …अधिक पढ़ें

Odisha Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के 51 घंटे बाद रविवार की रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर पहली ट्रेन रवाना हुई. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी को रवाना किया और इस दौरान कई रेलवे अधिकारी और मीडियाकर्मी भी वहां मौजूद रहे. मालगाड़ी विशाखापटनम बंदरगाह से राउरकेला इस्पात संयंत्र जा रही है और उसी पटरी से रवाना हुई, जिसपर बीते शुक्रवार को हादसा हुआ था

1000 से अधिक वर्कर्स ट्रैक को सही करने में जुटे थे
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, ‘क्षतिग्रस्त डाउन लाइन पूरी तरह ठीक हो गई है. खंड से पहली ट्रेन रवाना हुई.’ इसके कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अप-लाइन पर भी ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है. बता दें कि शनिवार रात और रविवार के दौरान 1,000 से अधिक कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों द्वारा युद्धस्तर पर किए गए कार्य के चलते एक बार फिर ट्रेन सेवा शुरू हो पाई. रविवार शाम तक मलबा साफ कर दिया गया और ट्रैक ट्रायल रन के लिए तैयार हो गया था. दुर्घटना स्थल पर सात पॉकेटिंग मशीन, एक 140-टन रेलवे क्रेन और चार सड़क क्रेन सहित भारी मशीनरी तैनात की गई थी.

मृतकों के परिजनों के प्रति हमारा दायित्व खत्म नहीं हुआः केंद्रीय रेल मंत्री
रेल मंत्री वैष्णव के अनुसार, जो शनिवार रात से घटनास्थल पर मौजूद थे, “मंगलवार रात या बुधवार सुबह” तक सेवाओं की पूरी बहाली की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार देर रात घटना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जिस तरह से प्रधानमंत्री इस स्थल पर आए और हमारा नेतृत्व किया, टीम को प्रेरित किया, इससे टीम मजबूत हुई और उन्होंने देश में व्यवस्था को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर दिन-रात काम किया.”

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page